








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढते ही जा रहे हैं। आए दिन इस आशय के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच, एनडीए में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार, दंतौर निवासी अशोक कुमार जाट पुत्र किशनलाल ने पुलिस थाने में ईगल डिफेंस एकेडमी जेएनवीसी बीकानेर के संचालक यशपाल सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी ने मेरे बेटे को एनडीए में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए 22 लाख रुपए हड़प लिए तथा वापस मांगने पर इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एचसी विजय सिंह को सौंपी गई है।





