Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी के आरोप में महिला सहित...

बीकानेर क्राइम : फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी के आरोप में महिला सहित चार जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  बीकानेर में फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी के आरोप में महिला सहित चार जनों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार, पुष्‍करणा स्‍कूल के पास निवासी शिव कुमार हर्ष पुत्र रामकरण हर्ष की रिपोर्ट पर श्‍यामकरण, मधु देवी, जानकी प्रसाद व्‍यास, तौलाराम तंवर व एक अन्‍य जने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी विरासत अचल संपत्तियां जिनमें एक मकान हर्षों की गुवाड का, एक मकान वाके डबलीराठान बास मौलवी वार्ड नंबर आठ तथा एग्रीकल्‍चर भूमि वाके चक 14 एसटीजी मु.नं. 37 को बडे ही षडयंत्रपूर्वक फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी की है। मामले की जांच एसआई भंवरलाल को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular