Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर आंखों में मिर्ची पाउडर डालने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, बंगला नगर निवासी 44 वर्षीय नवल किशोर पुरोहित पुत्र रतनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जमीन विवाद को आरोपियों ने घात लगाकर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और तलवार, लोहे के पाइप से हमला कर दिया। बाद में भूखंड पर ट्रेक्टर आदि डाल कर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पूनमचंद, मनोज कुमार, गजानंद, आशी, मूली देवी, कल्पना देवी, सीया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।