Bikaner/ Abhayindia.com बीकानेर के कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी करके महिलाओं से रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सहित एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गांव कोडमदेसर निवासी पुष्पा पत्नी मांगीलाल, सुशीला पत्नी नेनराम, गुड्डी पत्नी रूपाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने हमें नुकसान व खुद को फायदा पहुंचाने के लिए हम लोगों के साथ छल कपट करके षडयंत्र के तहत हमारे रुपए ऐंठ लिए तथा मांगने पर वापस नहीं लौटाए। पुलिस ने परिवादी महिलाओं की रिपोर्ट पर कोलायत के एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक अमित व गांव चानी निवासी छैलू कंवर पत्नी दान सिंह राजपूत के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल लखपत सिंह को सौंपी गई है।