Saturday, April 12, 2025
HometrendingBikaner Crime : गार्डन में घुसकर चौकीदार को भगाया, कैमरे तोड़े, छह...

Bikaner Crime : गार्डन में घुसकर चौकीदार को भगाया, कैमरे तोड़े, छह जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित करणी भोजनालय के गार्डन में घुसकर चौकीदार को पत्‍थर मारकर भगाने, दीवार व सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी इन्‍द्रा चौक गंगाशहर निवासी दुलीचंद गहलोत पुत्र माणकलापल गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा एक भवन जिसमें करणी भोजनालय नाम से होटल चलता है। उसके पीछे गार्डन बना हुआ है। आरोपी एकराय होकर आए और चौकीदार को पत्‍थर मार कर भगाादिया तथा दीवार तोड़ने लगे। इस दौरान गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे व एलईडी लाइट भी तोड़ दी तथा मौके से फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर उमेश कुमार पुत्र भंवरलाल, श्रीराम पुत्र बाबूलाल, राधेश्‍याम पुत्र बाबूलाल, स्‍नेह कुमार सिपानी पुत्र सुशील, बाबूलाल नाइ्र, भंवरलाल गहलोत पुत्र माणक लाल गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular