Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : मुकदमा कराने की रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला,...

बीकानेर क्राइम : मुकदमा कराने की रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, पर्चा बयान पर पांच जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के सर्वोदय बस्‍ती में आपसी विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। हमले में घायल युवक को पीबीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के पर्चा बयान पर पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सर्वोदय बस्‍ती निवासी 25 वर्षीय शकीर हुसैन पुत्र जाकिर ने पर्चा बयान में बताया कि मेरे भाई जावेद हुसैन के साथ 22 फरवरी 2022 को आरोपियों ने मिलकर मारपीट की। इस पर मेरे भाई जावेद हुसैन ने सदर थाने में मामला दर्ज करा दिया। इस रंजिश को लेकर 11 मार्च को आरोपियों ने लाठियों से लैस होकर मेरे पर हमला बोल दिया जिससे मेरे सिर पर चोटें आ गई। पुलिस ने परिवादी के पर्चा बयान पर जुबैर भाटी, मोहम्‍मद इस्‍माइल, जाहिद, शोफीन व सोयल के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 307, 451, 143 व 27 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई भवानीदान को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular