







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के सदर थाने में कोलायत के वृताधिकारी (सीओ) व पुलिसकर्मियों के खिलाफ सही एवं त्वरित अनुसंधान नहीं करने पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, बीकानेर में कचहरी परिसर के पास बीरकाली हाउस निवासी रितु राठौड पत्नी स्वर्गीय प्रध्युमन सिंह की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया है। परिवादिया ने आरोपियों के खिलाफ मामले की सही एवं त्वरित जांच नहीं करने व नोटिस देने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने कोलायत के सीओ अरविंद, अपराध में शामिल सदर पुलिस थाना बीकानेर व सीओ कोलायत कार्यालय के पुलिसकर्मियों व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166ए 166, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा को सौंपी गई है।



