








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के करमीसर फांटा के पास हथियारलैस होकर आए बदमाशों ने एक जने के साथ मारपीट की और जेब से 40 हजार रुपए निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मेघासर निवासी गौरीशंकर उपाध्याय पुत्र नथमल उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सांवरलाल बिश्नोई व राधे नमकीन भंडार के पांच–छह अन्य अज्ञात जने ईको गाडी में हथियारों से लैस होकर आए और परिवादी के पुत्रों से पैसे मांगे व नहीं देने पर मारपीट करने लगे। इस दौरान मेरे पुत्र आशीष की जेब से 40 हजार रुपए छीन कर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।





