








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में इन दिनों छीना झपट्टी की वारदातें लगातार हो रही है। इसी बीच एक और वारदात सामने आई है। मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र की बद्रीविशाल नगर कॉलोनी स्थित एक घर में दो युवक बधाई मांगने के बहाने जबरन घुस आए और महिला से मोबाइल छीनकर भाग गए।
बताया जा रहा है कि ये युवक किन्नर के भेष में आए थे। वे घर के आगे खड़ी महिला पुष्पा पारीक से बधाई मांगने के बहाने रूके। महिला जब रूपये लेने घर में घुसी तो दोनों युवक जबरन घर में घुस गये। देखते ही देखते दो युवकों में से एक ने महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया। महिला ने शोर मचाया इस बीच वे दोनों स्कूटी पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। इस घटना के संबंध में पीडि़ता के बेटे तरूण पारीक ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में परिवाद पेश किया है। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।





