Saturday, May 11, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : गुनाहगारी का नमूना दिखाने के लिये चलाई थी मकान...

बीकानेर क्राइम : गुनाहगारी का नमूना दिखाने के लिये चलाई थी मकान पर गोलियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के जस्ससूर गेट के बाहर पिछले पखवाड़े जगदीश गहलोत के मकान पर हुई फायरिंग की वारदात के तार क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़ते जा रहे है। हांलाकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्त में आये मुलजिमों में सलमान पंवार परिवादी जगदीश गहलोत के लड़के विवेक गहलोत से क्रिकेट सट्टेबाजी के 84 हजार रूपये मांगता था, बार-बार तकादा करने पर भी विवेक गहलोत रूपये देने में आनाकानी कर रहा था। इसलिये गुनाहगारी का नमूना दिखाने के लिये उसके घर पर फायरिंग की थी।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

आरसीए चुनाव : सोनिया से मिलेंगे रामेश्‍वर डूडी, जोशी पर लगाए गंभीर आरोप

वैभव के लिए जोशी गुट ने ऐसी बनाई क्‍लीन स्‍वीप की रणनीति….

जानकारी में रहे कि विगत 17 सितम्बर की रात जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले जगदीश गहलोत के मकान पर हुई फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई थी,वारदात में फायरिंग करने वाले अपराधी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद पुलिस ने उसका सुराग जुटाकर वारदात में लिप्त रानीबाजार रामदेव टेंट हाउस के पास रहने वाले सलमान पंवार (21) पुत्र मंजूर अली, साजिद (23) पुत्र मोहम्मद मजीद पंवार एवं चार एमएम भलूरी निवासी शिवसिंह (21) पुत्र शैतानसिंह को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में उपयोग ली गई बाइक बरामद कर ली गई है।

मामले की जांच कर रहे एसआई अजय कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायाल य पेश कर रिमांड पर लिया गया है,रिमांड के दौरान इनसे वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद बरामद कर मामले से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में पूछताछ की जायेगी। सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्त में आये तीनों मुलजिम भी क्रिकेट सट्टेबाजी में लिप्त रहे है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular