Thursday, September 19, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : चोरी के गोल्‍ड से लोन लेकर कर रहा था...

बीकानेर क्राइम : चोरी के गोल्‍ड से लोन लेकर कर रहा था ऐश, मुथुट फाइनेंस पहुंची पुलिस….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नोखा के एक शातिर नकबजन ने चोरी के गहने मुथुट फाईनेंस में गिरवी रख दिये और गोल्ड लोन लेकर ऐश कर गया। पकड़े जाने पर पुलिस ने रिमांड पर लिया तो उसने कबूला लिया की चोरी के गहने तो उसने नोखा की मुथुट फाईनेंस शाखा में गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले रखा है।

यह खुलासा होने के बाद पुलिस चोर की निशानदेही पर गहने जब्त करने के मुथुट फाइनेंस शाखा में पहुंच गई चोरी के गहने कब्जे में ले लिये। शाखा प्रबंधक कन्हैयालाल पंचारिया ने इस मामले को लेकर नामी नकबजन दीनदयाल उर्फ दिनेश माली के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि नोखा निवासी दीनदयाल उर्फ दिनेश माली 5 अप्रेल 2018 को आरोपी दिनेश माली उर्फ दीनदयाल कुछ गहने लेकर शाखा पर आया और घरेलू आवश्यकता के लिए ऋण मांगा। बैंक ने गहनों की जांच व आधार कार्ड आदि के आधार पर उसे 46300 रुपए का ऋण दे दिया। इसके बाद आरोप 8 मई 2018 को फिर आया और कुछ गहने रखकर 40200 रुपए का ऋण ले गया।

इधर, पुलिस का इस मामले में कहना है कि मुथुट फाइनेंस द्वारा बिना किसी गारंटर के दिये गये गोल्ड लोन के मामले में शाखा प्रबंधक की बड़ी लापरवाही है। इसके अलावा नोखा में जगजाहिर है कि दिनेश माली उर्फ दीनदयाल नामी नकबजन है तो उसने गोल्ड लोन देने से पहले मुथुट फाईनेंस शाखा प्रबंधक को जांच पड़ताल करनी चाहिए थी।

वैभव के आरसीए अध्‍यक्ष बनने पर भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आया ये बड़ा बयान…

MGS यूनिवर्सिटी में पौधरोपण के लिए ऐसे दिखाया उत्‍साह….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular