Bikaner. Abhayindia.com पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक के केबिन में आग लगाकर शव जलाने के आरोपी पवन कुमार पुत्र धनसिंह जाति चमार उम्र 47 साल निवासी रावल बास कलां थाना बालसमंद जिला हिसार, हरियाणा को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
मामले के अनुसार, 25.08.23 को थाना पर सूचना मिली कि एनएच 11 पर गांव कितासर के पास एक ट्रक में आग लग गई है इस सूचना पर रविन्द्र सिंह सउनि, हवासिंह हैडकानि को मौका पर रवाना किया जिन्होंने बताया कि उक्त ट्रक में आग लगने से ट्रक के अन्दर केबिन में एक व्यक्ति का शव पूरी तरह से जला हुआ है जिस पर अशोक विश्नोई थानाधिकारी डूंगरगढ द्वारा मौका पर पहुंच कर मौका पर एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया जाकर घटना स्थल व जले हुए शव का बारिकी से निरीक्षण किया गया।
पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करके मृतक की पहचान सुशील कुमार पुत्र चेतन सिंह जाति चमार उम्र 38 साल निवासी रावल बास कलां थाना बालसमंद जिला हिसार, हरियाणा के रूप में की। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र धनसिंह जाति चमार उम्र 47 साल निवासी रावल बास कलां थाना बालसमंद जिला हिसार, हरियाणा के रूप में की गई। मृतक व आरोपी एक ही गांव के तथा आपस में रिश्ते में चाचा भतीजा लगते है। मृतक सुशील कुमार के भाई ओमप्रकाश द्वारा थाना पर रिपोर्ट देने पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक, दीपक कुमार शर्मा कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व प्यारेलाल श्योराण अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट सुपरविजन में विकी नागपाल वृताधिकारी डूंगरगढ व अशोक बिश्नोई थानाधिकारी डूंगरगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास से घटना में वांछित आरोपी पवन कुमार पुत्र धनसिंह जाति चमार उम्र 47 सल निवासी रावल बास कलां थाना बालसमंद जिला हिसार, हरियाणा को सिवानी हरियाणा से डिटेन कर थाना पर लाया गया है।
आरोपी पवन कुमार से पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी पवन कुमार ने शराब के नशे में मृतक सुशील कुमार पुत्र चेतन सिंह जाति चमार उम्र 38 साल निवासी रावल बास कलां थाना बालसमंद जिला हिसार, हरियाणा के साथ ट्रक में मारपीट कर उसकी हत्या कर दी उसके बाद ट्रक के केबिन में आग लगाकर उसको जला दिया और मौका से फरार हो गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम…
अशोक बिश्नोई थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ
रविन्द्र सिंह सउनि पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ
पूर्णमल सउनि पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ
अनिल कानि 1209 पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ
अजित सिंह कानि 455 पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ
राजवीर कानि 1204 पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ