बीकानेर abhayindia.com भुट्टो का बास में आपसी रंजिश के चलते 31 मई की रात युवक पर जानलेवा हमले की नियत से फायरिंग की वारदात के आपसी साजिद भुट्टा को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। इस वारदात का मुख्य अभियुक्त बाल अपचारी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढा है।
जानकारी में रहे कि साजिद भुट्टा और बाल अपचारी साथी ने आपसी रंजिश के चलते विशाल माली नामक युवक को रात के अंधेरें में रोककर उस पर देशी कट्टे से फायर कर दिया था, बताया जाता है कि साजिद भुट्टा ने पीडि़त को रोककर दबोचा था और बाल अपचारी ने उस पर गोली चलाई थी।
बीकानेर क्राइम : मोबाइल पर जानलेवा धमकी देने वाले आरोपी को भेजा जेल
गोली के छर्रे लगने से विशाल माली गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पीबीएम होस्पीटल में भर्ती कराया था। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये,जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी थी। गुरूवार की देर शाम पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि फायरिंग कांड का आरोपी साजिद भुट्टा अपने घर की तरफ आया हुआ है,सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्त में ले लिया।