





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर मुकदमे में फंसाने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं से चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बज्जू तहसील के गांव चारणवाला निवासी राजकुमार पुत्र गोपाल दास राठी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि परिवादी की सास मंजू देवी किसी और के साथ रहने लग गई है जिसका कालूराम है। सास मंजू देवी कालूराम और एक सनी नाम का लडका व मेरी पत्नी सुनीता यह चारों मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर पैसे देने के लिए धमका रहे हैं। वे कह रहे हैं कि हमें पैसे दो नहीं तो तेरे को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। इसके डर से मैंने लगभग 300000 रुपए गिल कम्प्यूटर और ईमित्र वाले के खाते में जमा करवाएं, इसके बाद भी सास और पत्नी मुझे पैसों के लिए धमका रहे हैं। पुलिस ने मंजू देवी, कालूराम, सनी और सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल गोकुलचंद्र को सौंपी गई है।
युवक को जान से मारने की धमकी, घर में तोड़फोड़, मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती में एक युवक को जान से मारने की नीयत से हमला करने, घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, शाकिर अहमद पुत्र दीन मोहम्मद अब्बासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामपुरा बस्ती निवासी युसुफ, युनुस, सोहेल, आसिफ और चार अन्य जनों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया तथा घर में बिजली का मीटर तोड़ दिया व अन्य सामान तोड़–फोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।





