बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के उदासर में शराब के लिए रुपए देने से मना करने पर एक युवक पर बोतलें फोड़ कर घायल करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी 32 वर्षीय नितिन शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा ने पर्चा बयान दिया कि उदासर निवासी पिन्दू सिंह पुत्र मोहन सिंह ने उदासर में स्थित शराब ठेके के पास शराब पीने के लिए मेरे से रुपए मांगे। मैंने रुपए देने से मना कर दिया तो शराब की बोतलें मार दी जिससे चोटें आ गई है। पुलिस ने पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई भवानीदान को सौंपी गई है।