बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी. के. बैरवाल के घर में एक युवक चाकू लेकर घुस गया। गनीमत रही कि वो अपने इरादों में नाकाम रहा।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत का राजस्थान से हैं ये खास रिश्ता…
बहरहाल, डॉ. बैरवाल ने अज्ञात शख्स के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया हे। पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर शख्स की तलाश में जुट गई है। यह वारदात डॉ. बैरवाल के पीबीएम अस्पताल कैम्पस स्थित निवास पर हुई है।
वसुंधरा के खिलाफ हनुमान बेनीवाल के आरोपों में कितना दम? अमित शाह खुद करेंगे पड़ताल…
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. बैरवाल ने ’अभय इंडिया’ को बताया कि दीपावली की देर रात एक शख्स उनके घर में घुस आया। उसके हाथ में चाकूनुमा हथियार भी था। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं खुला तो उसने दूसरे रास्ते से घर में आने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका। इस घटना का पता उन्हें सुबह सीसीटीवी फुटैज देखा तो पता चला।
बीकानेर नगर निगम : इन 27 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा को हैं दमदार महिला महापौर की तलाश…
उन्होंने बताया कि फुटैज से पता चला कि उक्त शख्स मोबाइल पर किसी से बात भी कर रहा था। डॉ. बैरवाल ने सदर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 458 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक जगदीश सिंह को सौंपी गई है।
बीकानेर क्राइम : महिला के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां, 12 के खिलाफ केस
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत का राजस्थान से हैं ये खास रिश्ता…