Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर क्राइम : चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोलायत थाना पुलिस ने जनरेटर चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार है। पुलिस गिरफ्तारशुदा आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, कोलायत में 21.052023 के वक्त11.25 एएम पर नेमीचन्द पुत्र बुद्धाराम मेघवाल निवासी भीमनगर मुक्ताप्रसाद कालोनी पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर में थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं आरसीसी सड़क बनाने का काम करता हूं। अक्टूबर 2022 में मैंने पंचायत समिति कोटे से सीसी सड़क का ठेका ले रखा था। 30.10.2022 को काम करने के बाद विद्युत जरनेटर सरकारी अस्पताल हंदा के सामने खड़ा किया था तथा हम खाना खाकर सो गये 31.10.2022 को सुबह देखा तो जरनेटर नहीं मिला। तब मैंने अपने स्तर पर जरनेटर की तलाश की तो पता चला की श्रवन सिंह पुत्र जेवसिंह निवासी हंदा व 2-3 अन्य व्यक्ति मेरा सरकारी अस्पताल के आगे खड़ा जरनेटर चोरी कर ले गये। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच लखपतसिंह एचसी को सुपुर्द की गई।

इस मामले में श्रवणसिंह पुत्र जेठुसिंह राजपूत निवासी हदां, ओमप्रकाश पुत्र आसूराम मेघवाल उम्र 27 वर्ष निवासी हदां, हरिराम पुत्र भगवाना राम मेघवाल उम्र 31 वर्ष निवासी हदां औ लीलाधर पुत्र उदाराम मेघवाल उम्र 23 साल निवासी हदां को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही करने वाली टीम में बलवंत कुमार उनि थानाधिकारी, लखपतसिंह एचसी, रामसिंह कानि, रामस्वरूप कानि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular