बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी से जमीन बेच कर 36 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सात जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादिया उर्मिला बिश्नोई पत्नी कैलाश निवासी सामराउ जोधपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने राजस्व मंडल अजमेर में वाद लंबित होने की जानकारी होते हुए भी स्थानीय प्रशासन और मेरे से छुपाकर उक्त भूमि का बेचान मुझे कर मेरे करीब 36 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर दासौड़ी निवासी रघुनाथदान चारण, कांता देवी /शिवचंद मोहता, श्याम/ शिवचंद मोहता, शारदा/शिवचंद मोहता, शोभा/राम मोहता, नेतराम/ राम मोहता, मिस्त्राभ/ राम मोहता जाति महाजन निवासी मोहता चौक बीकानेर हाल नागपुर महाराष्ट्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच बज्जू थानाप्रभारी राकेश स्वामी को सौंपी गई है।