





बीकानेर Abhayindia.com धोखाधड़ी से एक फर्म के बैंक खाते से 21 लाख 60 हजार रुपए निकाल कर हेरा–फेरा करने के मामले में बीछवाल थाना पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, नोखा टावर श्रीगंगानगर रोड बीकानेर निवासी मोहनलाल शर्मा ने बताया कि वह पूनरासर फूड प्राइवेट लि. के मैनेजर है। ग्रीन एग्रो वेल्यूशन प्रा. लि. के मैनेजर हिमांशु पांडे, एसएफईडी इंडिया प्राइवेट लि. जयपुर के रविन्द्र कुमार पांडे ने उसकी फर्म के खाता संख्या व पासवर्ड लेकर धोखाधड़ी करते हुए बैंक खाते से 21 लाख 60 हजार रुपए निकाल कर हड़प लिए।





