








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कल जहां कुल 81 कोरोना मरीज मिले थे, वहीं आज अब तक 73 नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। आज पहले 15, 16, 28 के बाद अब 14 और मरीजों की सूची जारी हुई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि कुचीलपुरा बस्ती, बडा बाजार, भीनासर, बाबू चौक, लक्ष्मीनाथ घाटी, रत्ताणी व्यासों का चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, सिटी कोतवाली के पीछे, सोनगिरी कुआं, दम्माणी चौक, नत्थूसर गेट के अंदर, सेवगों का मोहल्ला, खडगावतों का मोहल्ला, बसंत कुंज घडसीसर रोड, एमपी कॉलोनी, नत्थूसर बास, कमला कॉलोनी, िजिन्ना रोड, नत्थूसर गेट, पवनपुरी, बीछवाल गैस प्लांट, जेएनवी कॉलोनी, नोखा, पटेल नगर, बारह गुवाड, पजाबगिरान मोहल्ला, राणीसर बास, पुलिस लाइन क्षेत्र से सामने आए हैं।
आज बच्छावतों का मोहल्ला ब्राहमनों की गली, बच्छावतों की गुवाड बडा बाजार, भैरूरतन स्कूल के पीछे, हनुमान हत्था, रामदेवजी मंदिर बडा बाजार, तीन नंबर स्कूल के पीछे बडा बाजार, मूंधडों का चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गहलोत हॉस्पिटल गोपेश्वर बस्ती से मरीज सामने आए हैं।
इससे पहले 16 मरीज राणीसर बास, पुलिस लाइन के पास, धोबीधोरा, हनुमान हत्था, रामपुरा बस्ती क्षेत्र से सामने आए थे। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 1223 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 29 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
बीकानेर में कोरोना विस्फोट : 81 मरीज आए सामने
बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। सुबह से अभी तक 81 मरीज विभिन्न इलाकों से सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी-अभी आई अंतिम सूची में तेलीवाडा स्कूल, महाबलिपुरम नोखा, नोखा रोड, इन्द्रा चौक गंगाशहर, शर्मा कॉलोनी, रानीबाजार, मोहता सराय, घडसीसर रोड, पंवारसर कुआं, रथखाना कॉलोनी, आचार्य चौक, पवनपुरी, अंत्योदय नगर, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, एमडीवी नगर, जस्सूसर गेट के अंदर, पुरानी गिन्नाणी, पारीक चौक, समता नगर, विश्वकर्मा गेट के अंदर क्षेत्र से मरीज मिले हैं।
इससे पहले 16 मरीज मरीज आचार्यो की घाटी, रथखाना कॉलोनी, रोशनीघर चैराह, मूंधड़ा चौक, बड़ा बाजार, जय नारायण व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट, नापासर, उरमूल संस्थान लूणकनसर क्षेत्र से आए है। इसमें जेएनवी से 5 एवं अन्य क्षेत्रों से एक-एक रोगी सामने आया है।
इससे पहले रिपोर्ट 33 रोगी सूरसागर क्षेत्र से, पटेल नगर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, जेएनवी कॉलोनी, वैष्णो विहार, पूगल फांटा, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, सादुलगंज, बड़ा बाजार, शिवबाड़ी, रामपुरा बस्ती, चौखूंटी फाटक, उदयरामसर व श्रीडूंगरगढ़ से हुए थे।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





