बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है। आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 114 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद अभी-अभी आई रिपोर्ट में 23 नए मरीज सामने आए है।
यहां देखें सूची :-
बीकानेर में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीकानेर के अब तक 102 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज बीकानेर के दो तथा चूरू जिले के एक कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनमें बीकानेर के पूगल रोड निवासी 70 वर्षीय शिव कुमार व्यास तथा 79 वर्षीय सूरज रतन ओझा तथा चूरू जिले की 80 वर्षीया बिस्समिला की मौत हो गई।
राजस्थान के इन दो विश्वविद्यालयों में लगाए नए कुलपति, प्रो. जैन और प्रो. बिजारणियां की हुई नियुक्ति
जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बुधवार को आदेश जारी कर दो विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किए है।
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में प्रो. राजीव जैन और पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में प्रो. भगीरथ सिंह को कुलपति नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि श्री जैन कोटा विश्वविद्यालय कोटा में वाणिज्य एवं प्रंबधन विभाग के डीन है। वहीं, प्रो. भगीरथ सिंह महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के पूर्व कुलपति है।
बीकानेर : 6 पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चुनाव में 7 लाख 3403 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
राजस्थान : दो विश्वविद्यालयों में लगाए नए कुलपति, प्रो. जैन और प्रो. बिजारणियां की हुई नियुक्ति
सरकारी स्कूलों में बदलेगी पोशाक, रीट और तबादलों को लेकर भी आई बड़ी खबर…