बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की पहली रिपोर्ट में 97 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 97 नए मरीज चक विजयसिंह पुरा कोलायत, एमडीवी कॉलोनी, नापासर, पवनपुरी, तिलक नगर, धरणीधर, छींपा का मोहल्ला, कुम्हारों का मोहल्ला सिटी कोतवाली के पीछे, आचार्य चौक, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, गंगाशहर रोड, सिटी कोतवाली के पास, प्रकाशचित्र के पीछे, मुरलीमनोहर मंदिर भीनासर, जोशीवाडा सिटी लाइट गली, ठंठेरा मोहल्ला मजिस्जद के पीछे, हर्षों का चौक, मरुनायक चौक, मनसुख विहार कादरी कॉलोनी, शीतला गेट, नई लाइन गंगाशहर, बोथरा मोहल्ला, मोहता चौक, विवेक बाल मंदिर के पास, नथाणियों की सराय, रत्ताणी व्यासों का चौक, तेलीवाडा, जस्सूसर गेट के बाहर, अमरसिंहपुरा, चौखूंटी फाटक, डागा चौक, उस्ता बारी के बाहर, बीछवाल, सिविल लाइन, सीताराम गेट, श्रीडूंगरगढ तौलियासर, बेनीसर बारी, नत्थूसर बास, राजरंगों की गली, दम्माणी चौक, झंवरों का चौक, बिन्नाणी चौक, काशनदी, साले की होली, काली माता मंदिर के पास, मुक्ताप्रसाद नगर, पुरानी लाइन गंगाशहर, शनि मंदिर के पीछे, नागणेचीजी, सुदर्शना नगर, लोहार कॉलोनी गंगाशहर, शारदा चौक गंगाशहर, सुभाषपुरा, पाबूबारी के बाहर, राणीसर बास, जोशीवाडा, कोलासर क्षेत्र से सामने आए हैं।
बीकानेर : घर-घर विराजे गणेश, प्रमुख मंदिरों में ऐसे हुआ शृंगार, देखें वीडियो…
बीकानेर Abhayindia.com जय देव-जय देव, जय मंगल मूर्ति दर्शनमात्रे मन:कमाना पूर्ति, जय देव जय देव… जिनके दर्शन मात्र से मनोकामनाएं पूरी होती है। उन सिद्धि विनायक, बुद्धि के दाता भगवान श्रीगणेशजी के जन्मोत्सव पर आज घर-घर जय गणेश के जयकारों से गूंज रहा है। अवसर है गणेश चतुर्थी पर्व का। कोरोना के साये के बीच लोग गणेशजी भगवान से सुख-सुमृद्धि की कामना कर रहे हैं।
शुभ मुहूर्त में दोपहर 12 बजे घरों में मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर विराजमान गजानंद भगवान का पूजन घर-घर में किया गया। पूजन, शृंगार व आरती की। विघ्नहरता गणशेजी का पंचामृत से स्नान कराया और मोदक का भोग लगाया।
इस बार कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल नहीं सजे। इस कारण श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही गणेशजी प्रतिमाएं स्थापित की। घरों में मिट्टी के गणेशजी विराजमान कराए। अब दस दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी। गणेश चतुदर्शी के दिन उत्सव की पूर्णाहुति होगी। मुम्बई में यह बड़ा उत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना का साया आस्था पर भारी पड़ रहा है।
गणेश मंदिरों में पूजन..
बीकानेर शहर में नत्थूसर गेट बाहर बड़ा गणेशजी मंदिर, इक्कीसियां गणेशजी मंदिर, गणेश धोरा धाम, दाऊजी रोड स्थित गणेशजी मंदिर, गढ गणेश मंदिर में पुजारी ने विशेष शृंगार पूजन किया। कोरोना संक्रमण के चलते मेला नहीं भरा। ना ही दर्शनार्थियों की कतारें लगी। बड़ा गणेशजी मंदिर पुजारी सुरेश रामावत ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना की जा रही है। दाऊजी रोड स्थित आदि गणेश मंदिर में प्रतिमा का शृंगार कर पूजन किया गया।