Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : होली पर दूषित और मिलावटी मिठाईयों ने बिगाड़ दी लोगों...

बीकानेर : होली पर दूषित और मिलावटी मिठाईयों ने बिगाड़ दी लोगों की सेहत, अब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com होली के मौके पर मिलावटी और दूषित मिठाईयों ने हजारों की तादाद में लोगों को बीमार कर दिया। इनमें से अधिकत्तर पेट दर्द और उल्टी-दस्त से पीडि़त होकर अस्‍पताल पहुंचे। पीबीएम अस्‍पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार पिछले दों दिनों से पहुंच रहे रोगियों में ज्यादातर पेट की बीमारियों से ही पीडि़त है। वहीं चिकित्सकों ने बताया होली के उपलक्ष्य में शहरभर में बिकी दूषित और मिलावटी मिठाईयों के सेवन से ज्यादातर लोग बीमार हुए है। इनमें से अधिकांश पेटदर्द के शिकार हुए है, वहीं कईयों को उल्टी-दस्त की तकलीफ झेलनी पड़ रही है।

चिकित्सकों ने बताया कि ऐसा हर बार होता होली-दिवाली के त्यौहारी मौकों में बीकानेर में बड़े पैमाने पर बिकने वाली दूषित और मिलावटी मिठाईयों के सेवन के बाद लोगों को स्वास्थ्य की पीड़ा झेलनी पड़ती है। इस बार भी त्यौहारी मौके पर दूषित और मिलावटी मिठाईयों से मिली बीमारियों की सौगात से लोग बुरी तरह आहत हुए है। इसके चलते पीबीएम की नई ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइनें लग गईं।

लॉटरी में निकली शराब की दुकान तो मौके पर ही बंटने लगी मिठाईयां…

गुरूवार दोपहर तीन बजे तक ओपीडी में मरीजों की कतारें लगी रही। इसके अलावा निजी क्‍लीनिकों और अस्‍पतालों में भी रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि मीडिया ने बीकानेर में बड़े पैमाने पर बिकने वाली दूषित और मिलावटी मिठाईयों के बारें में पहले ही चेता दिया था, फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट नहीं हुए। इसके चलते बीकानेर में होली पर मिलने वाले मिलावटी सामान की रोकथाम के लिए खाद्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

राजस्थान : सियासी खतरे को भांपकर बढाई सत्तारूढ विधायकों की निगरानी!

स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि होली, दीपावली जैसे त्योहारों पर तो मिलावटखोरों को हर तरह का माल बेचने का मौका मिल जाता है। अक्सर खाद्य विभाग दीपावली के दिनों में मिलावटी मिठाईयों की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया, लेकिन होली जैसे बड़े त्यौहार को लेकर विभाग ने मिलावटखोरों पर लगाम कसने की कार्यवाही नहीं की। इसकी वजह से शहरभर के मिष्ठान भंडारों में दूषित और मिलावटी मिठाईयां बिकती रही। जागरूक लोगों ने बताया कि बीकानेर में मिलावट का कारोबार इतना अधिक हो रहा है कि लोगों की सेहत लगातार खराब हो रही है। यहां त्यौहारी मौकों में सबसे ज्यादा मिलावटखोरी मिठाईयों में होती है।

राजस्‍थान : कांग्रेस विधायक बोले- यहां खुद को राजा समझ रहे हैं मंत्री…

मिलावट से जा सकती है जान : मिलावटी और दूषित मिठाईयों के सेवन से सेहत पर भी असर पड़ता है। मिलावटी सामान से उल्टी-दस्त हो जाते हैं। इससे शरीर में कमजारी आ जाती है। मिलावटी खाद्य पदार्थो का अधिक सेवन जानलेवा साबित हो सकता है। फुड प्वाइजनिंग हो जाती है।

“संकटमोचक” की निगरानी में एमपी के विधायकों का जयपुर में शाही ठाठ-बाट

राजस्‍थान : बीकानेर सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बादलों का साया, अब 6.30 बजे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular