Saturday, May 18, 2024
Hometrendingइंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में राधादेवी आयरन लेडी अवार्ड से...

इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में राधादेवी आयरन लेडी अवार्ड से सम्‍मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन की ओर से महिला सशक्तिकरण कार्य योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से नई दिल्ली में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विभिन्न राज्यों की विभिन्न क्षेत्रों की 64 चयनित प्रतिभाओं का आयरन लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें बीकानेर पंचायत समिति की प्रधान राधा देवी सियाग को भी लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बीकानेर नगर निगम : इन 27 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा को हैं दमदार महिला महापौर की तलाश…

इस अवार्ड से सम्मानित होने क्षेत्र में जानकारी मिलने पर प्रधान राधा देवी के समर्थकों में खुशी की लहर है तथा उन्हें बधाइयां दी जा रही है। प्रधान राधादेवी ने बताया कि आगे भी वह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत रहेगी। खुशी है की लेडी आयरन समरसता अवार्ड से उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल और स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अवार्ड दिया जा रहा है। आपको बता दें की बीकानेर पंचायत समिति की युवा प्रधान राधादेवी सियाग पूरे राजस्थान में सबसे युवा प्रधान के रूप में जानी जाती है। इन्हें युवा प्रधान का अवार्ड भी मिल चुका है।

वसुंधरा के खिलाफ हनुमान बेनीवाल के आरोपों में कितना दम? अमित शाह खुद करेंगे पड़ताल…

सियाग ने बातचीत में बताया ये अवार्ड मुझे मिला है, लेकिन इसका क्रेडिट में अपनी पूरी पंचायत समिति के स्टाफ को दूंगी। विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सभी पंचायत समिति स्टाफ, पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंच, वार्डपंच, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि के योगदान ने मुझे आयरन लेडी का सम्मान दिलाया।

नगर निगम चुनाव : भाटी के ऐलान ने ऐसे बिगाड़े भाजपा के समीकरण…

नगर निगम चुनाव : दावेदार टिकट पक्की कराने के लिए जयपुर तक लगा रहे जोर

बीकानेर : चुनाव आते ही फिर पुराने राग, नहीं बदले तो बस हालात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular