








बीकानेर abhayindia.com कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर केन्द्र सरकार की नितियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत गुरूवार को केबिनेट मंत्री डॉ.बीडी कल्ला की अगुवाई में बीकानेर जिला मुख्यालय के प्रदर्शन के लिये पहुंचे कांग्रेस कार्यकताओं ने केन्द्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर डॉ.कल्ला ने अपने संबोधन में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार की गलत नितियों के कारण देश आर्थिक संकट के बुरे दौर से गुजर रहा है।
उन्होने कहा कि देश में ऐतिहासिक मंदी ही मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धी है। डॉ.कल्ला ने कहा कि कृषि हमारी देश की अर्थ व्यवस्था का आधार है लेकिन मोदी सरकार की गलत नितियों के कारण कृषि क्षेत्र पर आये संकट की मार पूरे देश को झेलनी पड़ रही है, कृषि उत्पादन में गिरावट से देश की अर्थ व्यवस्था बुरी तरह तहस नहस हो गई है।
बीकानेर : भाजपा की सुशीला कंवर राजपुरोहित ने महापौर के किया नामांकन दाखिल, सुशीला ने कहा …
डॉ.कल्ला ने कहा कि राजनैतिक द्वेषता से काम कर रही मोदी सरकार ने राष्ट्रसेवा के लिये समर्पित गांधी परिवार की जेड प्लस सुरक्षा हटा कर गलत परिपाटी की शुरूआत की है,उन्होने कहा कि गांधी परिवार देश का बलिदानी परिवार है,ऐसे परिवार की जेड प्लस सुरक्षा हटाकर केन्द्र सरकार ने अपनी औच्छी मानसिकता का परिचय दिया है। डॉ.कल्ला ने तल्ख लहजे में कहा कि केन्द्र सरकार की औच्छी नितियों के खिलाफ कांग्रेस जिला मुख्यालयों से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन करेगी।
जब होने लगी इस शहर में 500 और 2000 के नोटों की बारिश, देखें वीडियो
काला सोना उगलेंगे बीकानेर के धोरे, पढ़े पूरी खबर





