Sunday, April 6, 2025
Hometrendingबीकानेर : कांग्रेस ने 80 वार्डो में तैनात किए ये 20 नेता... 

बीकानेर : कांग्रेस ने 80 वार्डो में तैनात किए ये 20 नेता… 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनाव के मध्यनजर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने 16 नवम्बर को मतदान के दिन पूरे 80 वार्डो के लिए टीम गठित की है। स्वयं यशपाल गहलोत, काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला जहां सभी वार्डो में जाएंगे। वही, पूर्व में घोषित वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो में मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका प्रभार कन्हैयालाल कल्ला को दिया गया।
इसके अलावा बीकानेर के 80 वार्डो के लिए  चार वार्ड का एक जोन बनाया है। प्रत्येक जोन पर  एक प्रभारी नियुक्त किया  है। 80 वार्डो के लिए 20 जोन बनाये गए है, जिनका जिम्मा यशपाल गहलोत ने निम्न व्यक्तियों को दिया है :-
1.मकसूद अहमद
2.जिया उर रहमान आरिफ
3.राजकुमार किराडू
4.सुमित कोचर
5.मगन पाणेचा
6.त्रिलोकी कल्ला
7.महेंद्र कल्ला
8.राजेश कल्ला
9. अनिल कल्ला
10.कमल कल्ला
11.गौरीशंकर व्यास
12. श्रीलाल व्यास
13.पूनमचंद व्यास
14.आज़म अली
15 शब्बीर अहमद
16 अरुण व्यास
17 राहुल जादूसंगत
18 धनपत चायल
19 सुनीता गौड़
20 अब्दुल मजीद खोखर
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular