बीकानेर Abhayindia.com राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिड़मलसर में कम्प्यूटर लैब स्थापित की जाएगी। इसके लिए 25 प्रतिशत राशि भामाशाह की ओर से प्रदान की गई। अध्यापक रामचन्द्र स्वामी ने बताया कि। रिड़मलसर के भामाशाह ख्याम पंवार ने अपने पिता रियाज़ पंवार की स्मृति में विद्यालय में कम्प्यूटर लैब के लिए 25 प्रतिशत राशि 75750 रुपए का चैक प्रधानाध्यापिका कमलेश ढाका को भेंट किया।
समसा कार्यलय बीकानेर के कार्यक्रम अधिकारी शिवशंकर चौधरी ने बताया कि इस लैब के 25 प्रतिशत राशि भामाशाह द्वारा और 75 प्रतिशत राशि समसा कार्यलय शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से लगाई जाएगी। इस अवसर पर मोहम्मद शलीम,आमीर भाटी, लियाकत समेजा,उमर फारूक व शाला स्टाफ जयपाल कूकणा, रामचन्द्र स्वामी, ओंकार सिंह भाटी, चंचला मिश्रा,अमीर खान आदि मौजूद थे। प्रधानाध्यापिका ने इस नेक कार्य के लिए भामाशाह का आभार जताया।