







बीकानेर abhayindia.com कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं व जन सहयोग से संस्था द्वारा लॉकडाउन से लेकर अब तक करीब एक लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट बनाकर वितरण कर दिए गए हैं।
संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया संस्था द्वारा करीब 5950 मास्क, 800 सैनिटाइजर, 1800 पाळसिए तथा 50kg. आटे की रोटियां आवारा श्वानोंं के लिए, प्रतिदिन पक्षियों के लिए चुग्गा व गायों के लिए चारे की व्यवस्था हिमालया कंपनी के प्रदेश प्रतिनिधि रोहित श्रीमाली द्वारा भेंट की हुई है।
करीब 900 साबुन, नगर निगम के रैन बसेरों में ठहरे हुए अप्रवासी मजदूरों के लिए दैनिक उपयोग का सामान ब्रश, कंघा, साबुन, तेल इत्यादि व प्रवासी मजदूरों जिनके पास पैसे न होने पर उनके फोन भी रीचार्ज करवाये गये।
संस्था द्वारा निरंतर जनहितार्थ के कार्य किए जाते रहेंगे संस्था का पशु-पक्षियों के पानी पीने लिए 5000 पाळसिए लगाने का लक्ष्य है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा संस्था भविष्य में प्राकृतिक संरक्षण को लेकर भी कार्य करने का उद्देश्य लेकर चल रही है।





