बीकानेर Abhayindia.com राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय में नैक टीम का निरीक्षण होगा। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
मंगलवार को कॉलेज प्रीसिंपल शिशिर शर्मा ने पत्रकार वार्ता में नैक(राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) टीम के दो दिवसीय दौरे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैक टीम कॉलेज में सभी तरह की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। उसके अधार पर कॉलेज को गे्रडिंग भी दी जाएगी। बीते आंकलन के दौरान नैक टीम ने एमएस कॉलेज को ग्रेड बी दिया था।
शर्मा ने बताया कि इस बार उनका प्रयास है कि आंकलन में एमएस कॉलेज खरा उतरेगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में विषय फैकल्टी के साथ शिक्षण कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है। नैक टीम कॉलेज में छात्राओं की संख्या के अनुपात में कक्षा कक्षों, स्टाफ, शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ, साफ-सफाई, मूलभूत, सभी तरह की गतिविधियों और सुविधाओं सहित हर पहलू का बारिकी से अवलोकन करेगी। साथ ही पूर्व की छात्राअें से भी चर्चा करेगी। कॉलेज में नैक का निरीक्षण वर्ष २०१५-१६ से २०१९-२० का हो रहा है।
16 से शुरू होगा…
प्राचार्य ने बताया कि नैक टीम का अवलोकन १६ और १७ दिसंबर को होगा। इसके लिए टीम 15 दिसंबर शाम को बीकानेर पहुंचेगी।
समितियों का गठन…
कॉलेज प्रशासन ने नैक टीम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए अलग-अलग समितियों का गठन किया है। इसमे सभी को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई है।