





बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने भारत सरकार के निर्देशानुसार एडवाइजरी (Advisory) जारी की है।

एडवाइजरी के अंतर्गत कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा है कि जिले के सभी वृद्धजन (जन प्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी व चिकित्सा कर्मियों के अतिरिक्त) जिनकी आयु 65 वर्ष या अधिक है को केवल चिकित्सा सहायता के उददेश्य के अलावा बाहर यात्रा नहीं करने व घर में ही रहने की हिदायत दी जाती है। इसी तरह 10 वर्ष से कम आयु के समस्त बच्चों को घर पर ही रखने व बाहर नहीं जाने की हिदायत दी जाती है।
22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू, घरों से न निकलें लोग: प्रधानमंत्री मोदी





