Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर : कलेक्टर मेहता ने "मिशन जीवन रक्षा" बैनर का किया विमोचन

बीकानेर : कलेक्टर मेहता ने “मिशन जीवन रक्षा” बैनर का किया विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधडा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि बीकानेर शहर में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन, बीकानेर एवं रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आज “मिशन जीवन रक्षा” का शुभारंभ जिला कलेक्टर नमित मेहता के कर कमलों से बैनर विमोचन से किया गया।
प्रकल्प संयोजक सीए योगी बागड़ी एवं सह संयोजक पिंटू राठी ने बताया कि “मिशन जीवन रक्षा” के तहत जिला प्रशासन, बीकानेर एवं रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यों द्वारा कोरोना पॉजिटिव होने के पश्चात पूर्णतया स्वस्थ हो चुके नागरिको को प्रेरित करके अधिक से अधिक प्लाज्मा डोनेशन करवा कर कोविड-19 के रोगियों की जीवन रक्षा करने का प्रयास किया जाएगा।
रोट्रेक्ट गौरव चौधरी ने बताया कि जान है तो जहान है इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए लोगों को अधिकाधिक प्रेरित करने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर “मिशन जीवन रक्षा ड्राइव” के अनेक होर्डिंग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन में कोरोना स्वस्थ हो चुके बन्धुओं से “प्लाज्मा डोनेट” करने का आह्वान किया जाएगा।
क्लब सदस्यों में मनोज सैनी, सौरभ बागड़ी, मेहुल पुरोहित एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास हर्ष उपस्थित रहे। विदित रहे कि रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर सदैव ही सर्व समाज हितार्थ अनेकानेक अवेयरनेस ड्राइव्स का संचालन आमजन के  विकास हेतु कार्य करता रहा है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular