








बीकानेर abhayindia.com जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते शहर के बाहरगुवाड़ चौक में जर्जर हुए मकानों का निरीक्षण करने के लिए आज सुबह जिला कलक्टर कुमारपाल पहुंचे। उनके साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फूटी हुई पाइपलाइन को तुरंत बंद कर नई पाइप लाइन डलवाई जाए तथा व जितने भी मकानों को नुकसान हुआ उनका सर्वे किया जाए तथा नुकसान की एक रिपोर्ट पेश की जाए, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके।
बता दें कि बारहगुवाड़ चौक में रविवार सुबह राजेंद्र प्रसाद ओझा के घर में फूटी पाइप लाइन के कारण पानी घर के अंदर आ गया और देखते ही देखते ही मकान एक तरफ झूक गया। इसके अलावा आसपास के तीन-चार मकान भी सीलन की चपेट में आ गए, जिनमें बड़ी-बड़ी दारारें आ गई।





