







बीकानेर abhayindia.com उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आगामी आदेशों तक डॉ.बीएल मीणा बीकानेर सीएमएचओ के पदभार से कार्यमुक्त नहीं होंगे। मीणा अब 21 जनवरी को सुबह 9:15 बजे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
गौरतबल है कि 30 दिसंबर को मीणा का बीकानेर से हनुमानगढ़ तबादला कर दिया गया था। वहीं नागौर सीएमएचओ डॉ.सुकुमार कश्यप को बीकानेर लगाया गया था, इसके बाद मीणा ने हाइकोर्ट में सिविल रिट पीटीशन दाखिल की। इस पर जस्टिस ऑफ हाइकोर्ट दिनेश मेहता ने स्टे ऑर्डर जारी कर दिया। अब द्वितीय पक्षकारों को 27 जनवरी को जवाब दाखिल करना होगा।



