





बीकानेर Abhayindia.com शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सुथारों की बड़ी गुवाड़ में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महकमा अलर्ट हो गया है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा दोनों पॉजीटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने तथा संदिग्धों को क्वारेंटाइन करने के लिए सुथारों की बड़ी गुवाड़ पहुंचे हुए हैं।
डॉ. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि कोरोना पॉजीटिव आए दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद इन्हें क्वारेंटाइन किया जाएगा। इसके अलावा सुनारों की गुवाड में आज मिले एक और अन्य पॉजीटिव मरीज की भी हिस्ट्री खंंगाली जा रही है
आपको बता दें कि सुथारों की बड़ी गुवाड़ क्षेत्र में पिछले दिनों में काफी संख्या में बाहर से प्रवासी पहुंचे हैं, इनमें खासतौर से मुंबई से आने वालों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। अभय इंडिया ने दो दिन पहले ही सीएमएचओ डॉ. मीणा को इस स्थिति से अवगत भी कराया था। आज जो दो मरीज पॉजीटिव आए हैं ये भी 15 मई को मुंबई से बीकानेर पहुंचे थे।





