








बीकानेर Abhayindia.com कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर रिपब्लिक भारत के संपादक गोस्वामी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बीकानेर में भी मामला दर्ज कराया गया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की ओर से दर्ज कराए गए मामले के बाद पुलिस मामले की जांच जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने प्रार्थना पत्र देकर रिपब्लिक भारत के मालिक, संपादक अर्नब गोस्वामी पर धार्मिक भावना बिगाडने, अराजकता फैलाने, बदनीयत के साथ सोनिया गांधी की जान को खतरे में डालने, आपराधिक मानहानि दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 505 2 के तहत मामला दर्ज किया है।





