बीकानेरAbhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से संचालित शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण के सातवें शिविर समापन मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित पुण्यानंदगिरी महाराज के आश्रम में हुआ। भाटी ने बताया की सर्वसमाज के बच्चों के लिए गीता ज्ञान एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में संस्कृत भाषा एवं गीता ज्ञान सम्रद्धि, कराटे,ताईक्वांडो,लाठी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रविवार को हुए शिविर में विभिन्न मोहोल्लों से 120 बच्चे व 65 से ज्यादा अभिभावक उपस्थित रहे । पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा व पंडित शक्ति कुमार तिवाड़ी ने गीता श्लोकों का उच्चारण के साथ संस्कृत अध्यापन करवा। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति आने वाली पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित होगी आधुनिक शिक्षा के साथ उपरोक्त शिविर कारगर साबित होगा।
कराटे प्रशिक्षक योगी सर ने उपस्थित शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा के गुर बताए। लाठी प्रशिक्षक लक्ष्मीनारायण व विजय उपाध्याय ने सफल दण्ड का अभ्यास कराया। अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि गत सात शिविरों में लगातार प्रत्येक वर्गों के बाल एवं युवा प्रशिक्षार्थि प्रशिक्षण ले रहे है, यह हर रविवार को लगाया जाता है, शिविर में ब्रजरत्न किराडू,सुखसिंह मण्डाल,एसपी पुरोहित,देवराज सिंह,डॉ.महेश शर्मा, जवानाराम नायक, पुष्पेंद्र सिंह, बलवीर सिंह,राकेश रतन,राकेश माथुर,अनिल शर्मा,मोहनसिंह नाल,राजेन्द्र सिंह किल्चु,राजेश पांडे,रमेश मोदी,ब्रजमोहन सिंह,खींवसिह भाटी,गोपी गहलोत.कन्हैयालाल चांवरिया, राजकुमार जीनगर, विनोद ओझा,मथुरादास सोनी, ओमप्रकाश राठी,करणाराम खारी,दिनेश ओझा आदि मौजूद रहे।