










बीकानेर abhayindia.com शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। ऐसे में महिलाओं को एक ही छत के नीचे साडिय़ां और बुटिक वर्क के आइटम मिल जाए, तो सोने पे सुहागा हो जाता है।
एक ही छत के नीचे चांडक बुटीक लाया है महिलाओं के लिए लहंगे व साड़ियां..
इसी बात का ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र में जस्सूसर गेट के अंदर स्थित चांड़क बुटिक और साडिज़ शोरूम ने खास इंतजाम किए हैं।
चांडक boutique & sarees में किस तरह की वैरायटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं बता रही हैं संचालक
Preview YouTube video चांडक boutique & sarees में किस तरह की वैरायटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं बता रहे हैं संचालक
संचालिका मधु चांड़क ने अभय इंडिया को बताया कि उनके यहां पर शादी-ब्याह में खासकर दुल्हन के लिए विशेष वैराइटिज के लेहंगे, घाघरा, चुन्नी और बेहतर रेंज में साडिय़ां उपलब्ध है। खरीदारी के लिए आने वाली महिलाएं यहां से निराश नहीं लौटेंगी। शहरी क्षेत्र में साडिय़ों, खासकर बुटिक वर्क के आइटमों की यहां पर वृहद रेंज मिलेगी। खास बात यह है कि यहां पर एक समान वाजिब दाम पर ही यह आइटम मिल जाएंगे। बुटिक के शिवरतन चांड़क बताते हैं कि यहां पर सभी प्रकार की साडिय़ां उपलब्ध है, इसमें हल्की रेंज, भारी रेंज, बरी की साडियां, वर्क किए हुए लेहंगें उपलब्ध है।
चांडक boutique & sarees में किस तरह की वैरायटी उपलब्ध हैं बता रही हैं खरीददार इंदु जोशी





