








Bikaner. Abhayindia.com राजकीय मेडिकल कॉलेज टीचर्स की ओर से दो सितम्बर को कार्य बहिष्कार के मद्देनजर एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन अलर्ट हो गया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने आज सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार को पत्र भेजकर 25 विशेषज्ञ चिकित्सक/चिकित्सा अधिकारियों का कार्यव्यवस्थार्थ पदस्थापन करने का आग्रह किया है।
प्राचार्य डॉ. सोनी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज टीचर्स की ओर से दो सितम्बर को को कार्य बहिष्कार करने से चिकित्सकीय सेवाएं बाधित होने की संभावना है। ऐसे में सीएमएचओ कार्यालय के अधीन कार्यरत चिकित्सकों में कम-से-कम 25 विशेषज्ञ चिकित्सक/ चिकित्सा अधिकारियों को पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर में कार्यव्यवस्थार्थ पदस्थापित किया जाए ताकि चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं यथा- आईसीयू/ट्रोमा सेन्टर/ लेबररूम/ सर्जरी की सेवायें सुचारू रूप से संचालित की जा सके। पत्र में कहा गया है कि पदस्थापित चिकित्सकों को निर्देशित करें कि वे अपनी उपस्थिति अधीक्षक, सम्बद्ध चिकित्सालय वर्ग, बीकानेर को प्रस्तुत करें।





