बीकानेर Abhayindia.com बीकाणा ब्लड सेवा समिति (रजि.) के नियमित प्लेटलेट्स रक्तदाता संदीप पंचारिया ने एक मरीज़ की मदद करने के लिए पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान के रूप में अपनी 28वीं प्लेटलेट्स का रक्तदान किया।
समिति के अध्यक्ष दीपक सारस्वत एवं उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह (गज्जू बन्ना) ने अस्पताल में भर्ती बीएमटी कैंसर रोग से ग्रस्त रायसिंहनगर निवासी 75 वर्षीय मरीज को तत्काल ही एक यूनिट प्लेटलेट्स (SDP) ब्लड की ज़रूरत बताई। इस पर संदीप पंचारिया ने रक्तदान किया। समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने सभी संदीप पंचारिया का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि रक्तदान करवाने के लिए बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तदाता दिन-रात 24X7 तैयार रहते हैं। समिति का एक ही ध्येय है रक्तदान को अभियान बनाएं, रक्तदान करके मानव की जान बचाएं। रक्तदान से बड़ा और पुण्य दान, शायद ही कोई दूसरा है।