










बीकानेरabhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL)की ओर से बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कंपनी की टीम कार्रवाई कर रही है, लेकिन उनकी टीम को यह काम भारी पड़ रहा है।
गुरुवार को शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए गई टीम के एक कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिससे उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया।
बीकेईएसएल के सीओओ शांतनू भट्टाचार्य के अनुसार गुरुवार सुबह उस्ताबारी इलाके में बिजली चोरी की आंशका होने पर टीम मीटरों की चैकिंग कर रही थी, तभी कुछ लोग आए और कंपनी की टीम के विजय के साथ मारपीट करने लगे, इससे विजय सीढ़ी से गिर गया और हाथ की कोहनी फ्रेक्चर हो गया। उसे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
बीकेईएसएल ने मारपीट की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि जिस मीटर की चैकिंग कंपनी की टीम कर रही थी, उसमें बिजली चोरी पाई गई। बाद में उस मकान का बिजली कनेक्शन काट दिया।





