बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम का नया महापौर कौन होगा? भाजपा इसकी अधिकारिक तौर पर घोषणा आज किसी भी समय कर सकती है। बहरहाल, पार्टी सूत्रों की मानें तो केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खेमे से भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित की पुत्रवधू सुशीला कंवर का नाम लगभग फाइनल हो गया है। आपको बता दें कि महापौर पद के लिए रेस में सुशीला कंवर के अलावा लक्ष्मी कंवर हाडला, सुमन छाजेड, सुनीता व्यास, कमल कंवर, सुधा आचार्य भी हैं।
हालांकि, पार्टी नेताओं का यह दावा है कि सुशीला कंवर के नाम पर रायशुमारी के बाद सर्वसम्मति बन चुकी है, लेकिन अंदरखाने में इस पर विरोध की सुगबुगाहट से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महापौर के चुनाव के दौरान भाजपा अब तक जुटाए बहुमत के नंबर साबित कर पाएगी या नहीं। भाजपा ने चुनाव में 38 वार्ड जीते हैं, जबकि अब तक पांच निर्दलीयों का समर्थन भी जुटा लिया है। इसके साथ ही समर्थकों की संख्या बढकर 43 तक पहुंच गई है।
जब होने लगी इस शहर में 500 और 2000 के नोटों की बारिश, देखें वीडियो
काला सोना उगलेंगे बीकानेर के धोरे, पढ़े पूरी खबर
इधर, बहुमत से काफी दूर रहने के बावजूद कांग्रेस ने महापौर के लिए अभी उम्मीदें नहीं छोडी है। कांग्रेस से महापौर चुनाव के लिए अंजना खत्री का नाम सामने आया है। माना जा रहा है कि भाजपा में तीखी नाराजगी उपजने की स्थिति में कांग्रेस सेंध मारने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।