बीकानेर abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी जस्सूसर मंडल कार्यालय में शनिवार को मंडल में सक्रिय सदस्यों की बैठक कर मंडल चुनाव अधिकारी भूपेंद्र शर्मा ने मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि प्रस्ताव नामांकन के लिए सभी के आवेदन लिए। शर्मा ने बताया कि जस्सूसर मंडल कार्यालय में 50 से अधिक सक्रिय सदस्य मौजूद रहे और मंडल अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने आवेदन दिए।
मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय ने बताया कि मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों को महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर मुंह मीठा कराया गया व एक दूसरे को बधाइयां दी गई। बैठक में जिला प्रवक्ता मनीष सोनी, मंडल महामंत्री राम रतन आचार्य, दिनेश सांखला, तेजकरण गहलोत, पार्षद शाम सुंदर चांडक, राजेंद्र शर्मा, रघुनाथ सिंह शेखावत, घनश्याम लोहिया, जितेंद्र गहलोत, रामसा गहलोत, आकाश लोहिया, सोहन सिंह राजपुरोहित, पवन सोलंकी, फारुख पठान आदि सैकड़ों की संख्या में सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।