Tuesday, April 8, 2025
Hometrendingबीकानेर भाजपा नेता शेखावत ने पीएम को लिखा पत्र, कोरोना महामारी....

बीकानेर भाजपा नेता शेखावत ने पीएम को लिखा पत्र, कोरोना महामारी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना से सामूहिक लड़ाई लड़ने के लिए प्रधानमंत्री की राष्ट्र के नाम अपील करते हुए कुछ सुझाव भेजे है।

शेखावत ने पत्र में लिखा है कि इस महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि निम्न तबके के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।

शेखावत ने पत्र में निम्न सुझाव दिए है

1. दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करने वाले असंगठित श्रमिक वर्ग  के लिए तुरंत केंद्र सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा करे ताकि  मजदूर वर्ग के दैनिक जीवन के लिए जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हो सके ।
2. सभी बड़े उद्योगपतियों और व्यापारिक समूहों कॉरपोरेट घरानों को निर्देशित करें कि इकाइयों की छुट्टी करें तथा निम्न आय वाले तबके को वेतन और मजदूरी में कोई कटौती न हो।
3. लघु , मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों, छोटे दुकानदारों , व्यवसायियों , छोटे ट्रांसपोर्टर्स , निम्न आय वाले सभी समूहों को सभी तरह के ऋण के भुगतान में दो तीन माह की स्थिलता प्रदान करे इस हेतु सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओं को इस हेतु निर्देशित करें ताकि वित्तीय आपातकाल में कमजोर तबके की आर्थिक साख खराब न हो पाए ।
4. दैनिक जरूरत की आवश्यक वस्तुएं और राशन आदि का सामान उचित दर पर कमजोर तबके को उपलब्ध हो पाए उसकी सुनिश्चितता करें ।  पीडीएस के जरिए निम्न आय को तीन माह राशन उपलब्ध करवाया जाए ।
5. कॉरपोरेट सेक्टर को निर्देश देकर सोशल रेस्पोंसबिलिटी फंड से आवश्यक दवाएं, सेनिटाइजर आदि वस्तुएं निःशुल्क उपलब्ध करवाए ।

बीकानेर : कोरोना खौफ से ट्रेवल्स बसों में खत्म हो गया हाउसफुल का खेल

कोरोना को हराना है : दुबई से श्रीडूंगरगढ लौटे युवक की बीकानेर में कराई स्क्रीनिंग

भाजपा नेता को धमकाने के मामले में कांग्रेस पार्षद थाने में तलब

…इसलिए बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट होंगे आधा दर्जन जेलों के सैकड़ों बंदी

बीकानेर कोरोना अपडेट : सीएम की वीसी, कलक्‍टर-एसपी ने आमजन से ऐसे की समझाइश…

कोरोना को हराने के लिए सूरज टाकीज प्रबंधन ने कलक्‍टर के समक्ष रखी ये पेशकश…

बीकानेर : आरएएस अधिकारी की कोठी के किचन में आग, ऐसे पाया काबू…

कोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों से ये अपील…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular