बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले की सात विधानसभा सीटों में चार सीटों भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इनमें बीकानेर पूर्व से सिद्धिकुमारी, कोलायत से पूनम कंवर, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई और लूनकरणसर से सुमित गोदारा आगे चल रहे हैं।
वहीं दो सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही हैं। इनमें खाजूवाला से गोविंदराम मेघवाल और बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला आगे चल रहे हैं, जबकि श्रीडूंगरगढ़ सीट पर सीपीएम के प्रत्याशी गिरधारी लाल महिया आगे चल रहे हैं।