बीकानेर Abhayindia.com कोरोना सक्रमण में ऑक्सीजन अहम है। इसके अभाव में किसी की सांसें नहीं उखड़े इसी उद्देश्य से भामाशाह लगातार पीबीएम अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरण मुहैया करवा रहे हैं।
शुक्रवार को दानदाताओं के सहयोग से पीबीएम को 6 बाईपेप वेंटिलेटर भेंट किए गए। जिला कलक्टर नमित मेहता, डॉ.संजय कोचर, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कोचर की प्रेरणा से भामाशाह आगे आए और यह जीवन रक्षक उपकरण मेडिकल कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य मुकेश आर्य, अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही, प्रो.संजय कोचर, प्रो. बी.के. गुप्ता, डॉ.सुरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में प्रदान किए गए। डॉ. संजय कोचर के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है।
इसके लिए बाई पेप मशीन उपयोगी है, साथ ही कोरोना के अलावा फेफड़ों से संबंधित बीमारियों में भी सांस लेने परेशानी हो सकती है, उसमें भी यह मशीनें काम आती है। उक्त मशीने पी.बी. एम. अस्पताल को आज सुपुर्द की गयी।
इसमे रोशन सेठिया, ऋषभ बोथरा, शिखरचंद, कमलचंद बोथरा व सुनील कोचर(झंवरी) के सहयोग उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर सुनील कोचर,मनीष सेठिया, कुनाल कोचर, मुकेश बाफना, विशाल कोचर, सुरेंद्र कोचर आदि गणमान्य लोगा मौजूद रहे।