







बीकानेर Abhayindia.com गैस पाइप लाइन बिछाने की कवायद बीकानेर में शुरू हो गई है। इसके लिए पेट्रोलियम नेचुरल गेस रेगुलेटरी बोर्ड की ओर से इस बार बीकानेर जिले के उद्योग एवं रिहायशी क्षेत्रों में गेस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। सर्वे के लिए आए सीएनजी अधिकारियों ने बताया कि बीकानेर में गैस पाइप लाइन बिछ जाने से उत्पाद की लागत तो कम होगी ही साथ ही यह गैस अन्य की तुलना में सस्ती एवं सुरक्षित रहेगी।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में अब गैस पाइप लाइन बिछने से बड़े प्रोजेक्ट यहां लगने के लिए आसानी होगी। साथ ही पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद साबित होगी। सीएनजी अधिकारियों ने बीकानेर जिला उद्योग संघ से बीकानेर जिले की समस्त इकाइयों की जानकारी चाही जो गैस पर आधारित है। इसके लिए उद्योग संघ ने बीकानेर जिले की समस्त इकाइयों में लगने वाली गैस की लागत का डाटा बनाकर, जिला उद्योग संघ कार्यालय में भिजवाने की अपील की है।



