Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : भव्या ने प्राप्त किया राज्य स्तर पुरस्कार

बीकानेर : भव्या ने प्राप्त किया राज्य स्तर पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फाॅर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज दिल्ली के तत्वाधान में 150 गांधी जयन्ती के सन्दर्भ में बीकानेर चैप्टर द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीकानेर चैप्टर के नेतृत्व में जिले की 18 स्कूलों के 216 विद्योर्थियों ने सहभागिता निभाई।

कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि नेशनल लेवल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सोफिया सी. सै. स्कूल की भव्या राठौड़ ने राज्य स्तर पुरस्कार प्राप्त किया। भव्या को दिल्ली कार्यालय से ट्राॅफी व सम्मान पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों को जिला स्तर पर सात्वाना पुरस्कार दिए गए।

रतनू ने बताया कि इनटेक का विरासत सरंक्षण का विशिष्ट कार्य है तथा जनजागरूकता के लिए इनटेक सतत प्रयास करता है। पुरस्कृत विद्यार्थियों को अरूण प्रकाश गुप्ता, डाॅ नन्दलाल वर्मा, सुनील कुमार बांठिया, दिनेश कुमार सक्सेना व हिंगलाज दान रतनू ने शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular