Thursday, April 17, 2025
Hometrendingबीकानेर बीडीओ को मिला धमकी भरा पत्र, पढ़ें पूरी ख़बर

बीकानेर बीडीओ को मिला धमकी भरा पत्र, पढ़ें पूरी ख़बर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भ्रष्टों के खिलाफ कार्यवाही के कारण पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में चल रहे बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोमसिंह को मिले धमकी भरें पत्र से प्रशासन में हलचल सी मची हुई है। किन्ही अज्ञात जनों ने उन्हे लिखित पत्र के जरिये धमकी दी है कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच बंद कर दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिये तैयार हो जाओ, हमें तेरे घर आने-जाने का वक्त भी पता है।

फिल्मी अंदाज में लिखे गये धमकी भरे पत्र में जानलेवा हमले की नियत से आगाह किया है कि किसी को पता भी नहीं चलेगा तेरे साथ क्या हुआ। बीडीओ भोमसिंह ने बताया धमकी भरा यह पत्र गुरूवार सुबह उनकी पंचायत समिति परिसर स्थित आवास के मैन गेट पर मिला था। पत्र में हस्ताक्षर की जगह पिस्तौल बना रखी है। बीडीओ ने इस संबंध में व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को परिवाद देकर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए सींथल गणेश दान बिठ्ठू, जामसर के पूर्व सरपंच रफीक शाह, दिलीप कुमार, अशफाक और नफीश शाह पर संदेह जताया है।

अयोध्या से राम मंदिर निर्माण को लेकर आया बड़ा अपडेट, 4 अप्रैल…

पुलिस को दिये परिवाद में बीडीओ ने बताया कि सींथल में पंचायत समिति की दुकानों के सालों से बकाया किराया वसूली के लिये निरोधात्मक कार्यवाही करने पर सिंथल के गणेशदान बिठ्ठू पिछले महिने ऑफिस में आकर हाथपाई और राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी, इसके खिलाफ मैंने व्यास कॉलोनी में केस दर्ज करवा रखा है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, सीएम गहलोत ने कहा …. देखें वीडियो

वहीं जामसर के पूर्व सरंपच् रफीक शाह ने डांडूसर गांव की रोही में अपने रिश्तेदारों के नाम जमीनों का फर्जी आंवटन कर दिया। इस मामले को लेकर रफीश शाह वगैरहा के खिलाफ कार्यवाही की थी। बीडीओ ने आंशका जताई है कि गणेशदान और रफीक शाह वगैरहा मेरे साथ व्यक्तिगत रंजिश रखने लगने लगे है इसलिये जान से मारने की धमकी दी है। वहीं सीआई गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि विकास अधिकारी भोमसिंह के परिवाद पर जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है, उन्हे धमकी भरा पत्र लिखने वालों  का पता लगाकर कार्यवाही जायेगी।

बीकानेर जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल ने जारी किए नया आदेश, कोरोना वायरस के संक्रमण….

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, सीएम गहलोत ने कहा …. देखें वीडियो

बीकानेर जिले में वर्तमान में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं : सीएमएचओ, अफवाह ….

कोरोना अपडेट : 31 मार्च तक 168 ट्रेनें बंद, संक्रमितों की संख्‍या 170 पार…

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) की परीक्षाएं 1 अप्रेल तक स्‍थगित

बीकानेर : धारा 144 की अवहेलना, वाहनों की हो रही नीलामी…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular