Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर : दुकानदार से बैग छीना, गंगाशहर क्षेत्र की घटना...

बीकानेर : दुकानदार से बैग छीना, गंगाशहर क्षेत्र की घटना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com गंगाशहर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक दुकानदार से बैग छीनने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रात को बाबूलाल गोलछा अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ पहुंचा ही था, तो थोड़ी दूरी पर ही दो युवक आए और उनसे बैग छीन कर ले गए। घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी जानकारी के अनुसार इंदिरा चौक निवासी बाबूलाल की परचून की दुकान गंगाशहर मुख्य बाजार में है।

वह कल रात को दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हुए थे, जब अपने घर के समीप पहुंचकर उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी, उसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे दो जने उसके पास आए और उससे छीना-झपटी करने लगे, बाबूलाल ने हिम्मत दिखाई तो उनका एक बैग छीनकर भाग गए। हलांकि बैग में कागजाद ही थे, रुपए का थैला उसके पास ही था। गंागशहर थाना प्रभारी रानीदान के अनुसार बैग में कुछ कागजाद व अन्य सामान ही था, नकदी रुपए नहीं थी। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, साथ ही आसपास लगे सीसी टीवी की डिटेल भी खंगाली जा रही है।

व्यापारियों में रोष

घटना के बाद लोगों ने रोष जताया है। भाजपा नेता मोहन सुराना ने रोष जताते हुए कहा कि व्यापारी क्या आम आदमी कोई सुरक्षित नहीं है। कल रात को जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, वो पीडि़त दुकानदार के घर के समीप पहले से ही पहुंचे हुए थे, इससे साफ है कि शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है।आए दिन लूटपाट की घटनाएं जिले में हो रही है।

 

कोरोना : गुरुवार को बीकानेर में यहां होगा टीकाकरण, देखें सूची…

बीकानेरAbhayindia.com जिले में वैक्सीनेशन अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 47 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा।

आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार शहर क्षेत्र में 21केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा, वहीं वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स भी रहेगा।

इसमें 18+45 ओर 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए सत्र होंगे। शहरी क्षेत्र में ऑन लाइन और ऑन स्पॉट दोनों तरह से बुकिंग होगी।

वहीं ग्रमीण क्षेत्र में 26केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular