Friday, November 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : कोलायत मेले में विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू

बीकानेर : कोलायत मेले में विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भगवान विष्णु के पंचम अवतार कपिल मुनि की तपोस्थली श्रीकोलायत में चारों और धार्मिक कथा, प्रवचन, अखंड राम नाम और कपिल मुनि, हर हर महादेव के लग रहे जयकारों के नगरी धर्म में बन गई है। कार्तिक पूर्णिमा पर्व की पूर्व संध्या को भारी संख्या श्रद्धालु पहुंच रहे। श्रद्धालुओं के कारण यहां स्थित विभिन्न धर्मशाला के कमरे बुक हो गए है।

कई धर्मशाला प्रबंधकों ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टेंट लगाने पड़े । दूसरी और यहां पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने कपिल सरोवर पर तपस्या रात विभूति रमा संतो को देखकर अचंभित रह गए। वहीं विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए कपिल मुनि मंदिर आप के अग्र भाग पर जो रोबीला, ढोल, नगाड़े, शंखनाद तथा तथा विभिन्न राजस्थानी वाद्ययंत्रों की धुनों को सुनकर मस्त हुए विदेशी मेहमान अपने पैरों को थिरकने से रोक नही पाए। उन्होंने नृत्य कर खूब लुफ्त उठाया। फ्रांस से विदेशी सैलानियों के दल बस द्वारा कपिलमुनि की तपःस्थली पहुंचा। उनका स्वागत की व्यवस्था पर्यटन विभाग के अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह व सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा के नेतृत्व मे राजस्थानी कलाकारों द्वारा द्वारा की गई।

यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका पहुंचे बीकानेर, हुआ भव्य स्वागत

विदेशी मेहमान जहां राजस्थानी कलाकारों के साथ नृत्य कर आनंद लिया। वहीं कपिल सरोवर के मुख्य घाट पर श्रद्धालुओं के साथ फोटो व सेल्फी ली । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार हनुमान दान देवल, सरपंच देवी सिंह रावलोत मौजूद रहे।

बीकानेर : सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

बीकानेर नगर निगम चुनाव : निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में दिग्गजों ने भी झोंकी ताकत

बीकानेर नगर निगम चुनाव : बागियों पर लगाम कसने की तैयारी में भाजपा-कांग्रेस

धूल रोट का प्रसाद मंगलवार को 
नागा संप्रदाय नागा संप्रदाय की तीर्थ परंपरा अनुसार भगवान विष्णु के पंचम अवतार कपिल मुनि , भगवान दत्तात्रेय को मंगलवार को अलसुबह प्रसाद लगेगा यह जानकारी देते हुए पंच दशनाम आव्हान अखाड़ा काशी के श्री महंत सोमगिरी महाराज ने बताया कि हमारी सनातन परंपरा अनुसार पंचायती धूणे पर सोमवार रात को 11 किलो का संत विधि अनुसार रोट बनेगा। जिसका प्रसाद मंगलवार को प्रातः 4 बजे मंगला आरती के पश्चात धूल रोट का भोग लगाकर वितरण किया जाएगा ।

बीकानेर : आबकारी अफसरों की छूट का बेजा फायदा उठा रहे शराब ठेकेदार

बीकानेर : गुलाबी सर्दी के साथ ‘खुराक’ की बिक्री तेज

बीकानेर : हत्या के मुलजिम को जेल भेजा

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular